Skip to main content

प्रशिक्षण

प्रमुख कार्य

  1. सेना में प्रशिक्षण, भारत से बाहर सेना कार्मिकों को प्रशिक्षण, सेना कैडेट कालेज, अधिकारी प्रशिक्षण कालेज, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, भारतीय सैन्य अकादमी, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, सैनिक स्कूलों एवं भारतीय सेना के अन्य प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों से संबंधित मामले।
  2. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का संगठन दिल्ली में सेना मुख्यालयों/एसओ मुख्यालय में कार्यरत सिविल कार्मिकों, आवासीय तथा आधिकारिक आवास एवं अन्य हाउसकीपिंग कार्यों से संबंधित मामलों का निपटान करता है ।
  3. रक्षा मंत्रालय के सुरक्षा कार्यालय के मामले जो रक्षा मुख्यालय क्षेत्र के भीतर सभी भवनों और सम्पत्ति की प्रत्यक्ष सुरक्षा करता है ।
  4. राष्ट्रीय कैडेट कोर और सेना खेल-कूद नियंत्रण बोर्ड ।
  5. ऐतिहासिक प्रभाग, विदेशी भाषा स्कूल, एन डी सी, दिल्ली और सैनिक स्कूल ।
  6. सैन्य इंजीनियरी कालेज, पुणे में प्रशिक्षण भाग, सैन्य इंजीनियरी कालेज, पुणे का प्रशासन ।
  7. सेना क्रय संगठन – सेनाओं के लिए (मानदंड और मात्रा संयुक्त सचिव (ओ/एन) द्वारा निर्धारित की जाती है) सूखे राशनों की अधिप्राप्ति और अधिप्राप्ति प्रक्रिया ।
  8. पानी और बिजली इत्यादि की आपूर्ति के लिए राज्य बिजली बोर्ड के साथ करार-दरों का निर्धारण इत्यादि – ॠणों की मंजूरी संबंधी मामले ।
  9. राजभाषा नीति के राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी सभी मामले ।
  10. स्वतंत्रता दिवस समारोह, गणतंत्र दिवस परेड, समापन समारोह, राजधाट पर शहीद दिवस समारोह एवं रक्षा अलंकरण समारोह, रक्षा कार्मिकों को उपाधियां एवं पुरस्कार, अमर जवान ज्योति का रखरखाव, सैन्य / सरकारी अन्त्येष्टि एवं गार्ड ऑफ ऑनर इत्यादि ।