Skip to main content
Inner Banner

मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ)

रक्षा मंत्रालय का सतर्कता प्रभाग (रक्षा उत्पादन विभाग से इतर) रक्षा विभाग के अंतर्गत सैन्य मुख्यालयों/ अन्तर सेवा संगठनों, रक्षा अनुसंधान तथा विकास विभाग और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग से जुड़े सतर्कता मामले देखता है जो निम्नतया हैं :-

  • भ्रष्ट प्रक्रियाओं, अनियमितताओं आदि से संबंधित शिकायतें ।
  • सिविलियन, जिनके लिए राष्ट्रपति नियुक्ति प्राधिकारी है, के सतर्कता मामले ।
  • सी.बी.आई. और सीवीसी के साथ परामर्श ।
  • सतर्कता मामलों, आदि में लिप्त सिविलियनों और सैन्य अधिकारियों के अभियोजन हेतु स्वीकृति प्रदान करना ।
  • डीजीडीई, डीआरडीओ, एमईएस, सीएओ, डीएडी आदि सहित रक्षा मंत्रालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, सभी रक्षा स्थापनाओं के ग्रुप 'क' अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्कता अपनापत्ति प्रदान करना ।