उत्तरः भारत के पास 1197 ऑफशोर द्वीपों सहित 7516 किमी. की विशाल तटीय रेखा और 2.01 मिलियन वर्ग किमी का बहुत विशाल विशेष आर्थिक क्षेत्र है जो संसाधनों में समृद्ध है । अतः विभिन्न तटीय हितों और स्पष्ट अतिरिक्त जवाबदेहियां विशेष रूप से भौगोलिक राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति में जो भारतीय महासागरीय क्षेत्र में व्याप्त है की सुरक्षा के लिए भारत को समर्थ और आधुनिक नौसेना की आवश्यकता है ।
भारत के पश्चिमी तट अर्थात मुंबई और कोच्चि में दो बड़े नौसेना बेस पहले ही अपनी पूरी क्षमताओं पर पहुंच गए हैं और अब इनका विस्तार नहीं किया जा सकता है । तदनुसार नौसेना की नियोजित वृद्धि को पूरा करने के लिए पश्चिमी समुद्रतट पर तीसरे नौसेना बेस की आवश्यकता है ।