प्र. 9. पूरी तटीय रेखा को रडार निगरानी के तहत लाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं?
उत्तरः एल एवं एम ग्रुप का द्वीप समूह और अंडमान एवं निकोबार द्वीप सहित भारत की पूरी तटीय रेखा के साथ रडार स्टेशनों की स्थापना की जा रही है और यह परियोजना 2012 के अंत तक पूरी होने की आशा है।