Inner Banner

प्र. 2. भारत की पहली नाभिकीय चालित पनडुब्बी के लिए अरिहंत नाम क्यों चुना गया था?

Submitted by admin on Tue, 11/03/2015 - 15:35

उत्तरः अरिहंत संस्कृत का शब्द है जिसका अर्थ शत्रु का विनाशक होता है । यह नाम नाभिकीय चालित पनडुब्बी के सामरिक महत्व के लिए उपयुक्त है । विचार किए गए कई विकल्पों में से अरिहंत नाम का चयन किया गया और समाधान के रूप में अपनी प्रखरता और उपयुक्तता के कारण सभी स्तरों पर अनुमोदित हुआ था ।