Inner Banner

समारोह

रक्षा (समारोह)

रक्षा मंत्रालय का रक्षा (समारोह) अनुभाग विभिन्न निष्पादन एजेंसियों के समन्वय से गणतंत्र दिवस परेड, समापन समारोह, शहीद दिवस और स्वतंत्रता दिवस झंडा आरोहण समारोह जैसे राष्ट्रीय उत्सवों के संचालन हेतु मुख्यतः जिम्मेदार है । मंत्रालय राष्ट्रपति सचिवालय के सहयोग से राष्ट्रपति भवन में वीरतापूर्ण और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों को प्रदान करने के लिए रक्षा अलंकरण समारोह का भी आयोजन करता है ।

गणतंत्र दिवस समारोहः  

  1. अमर जवान ज्योति(इंडिया गेट) पर प्रधानमंत्री द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करना( 26 जनवरी-परेड से पहले)
  2. गणतंत्र दिवस परेड ( 26 जनवरी)
  3. विजय चौक पर समापन समारोह ( 29 जनवरी)
  4. राजघाट पर 30 जनवरी को शहीद दिवस

लाल किला, दिल्ली पर स्वतंत्रता दिवस झंडारोहण समारोह (15 अगस्त):

  1. प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करना
  2. राष्ट्रीय ध्वज को फहराना तथा 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रीय सलामी देना
  3. प्रधानमंत्री का भाषण
  4. दिल्ली के स्कूल के बच्चों और एनसीसी कैडेटों द्वारा राष्ट्रीय गान ।

विजय दिवस

  1. विभिन्न संक्रियाओं में भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा किए गए बलिदान को याद करने और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक वर्ष 16 दिसम्बर को मनाया जाता है ।
  2. इस अवसर पर रक्षा मंत्री अमर जवान ज्योति (इंडिया गेट) पर पुष्पांजलि अर्पित करते हैं ।

सम्मान और पुरस्कार

प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्त्र सेनाओं के अफसरों/कार्मिकों, अन्य संवैधानिक रूप से गठित बलों तथा सिविलियनों हेतु पुरस्कारों(वीरतापूर्ण/विशिष्ट सेवा) की घोषणा की जाती है । हालांकि गणतंत्र दिवस को वीरतापूर्ण और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों दोनों की घोषणा की जाती है, स्वतंत्रता दिवस को केवल वीरतापूर्ण पुरस्कारों की ही घोषणा की जाती है ।

वीरतापूर्ण और विशिष्ट सेवा पुरस्कार निम्नलिखित कृत्यों/सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैः-

वीरतापूर्ण पुरस्कारः

1. दुश्मन की मौजूदगी में उत्कृष्ट साहस अथवा आत्म बलिदान के कुछ निर्भीक अथवा श्रेष्ठ कार्य के लिए परमवीर चक्र ।

2. दुश्मन की मौजूदगी में उत्कृष्ट साहस के लिए महावीर चक्र ।

3. दुश्मन की मौजूदगी में वीरता के लिए वीर चक्र ।

4. दुश्मन की मौजूदगी से इतर अन्यथा उत्कृष्ट साहस अथवा निर्भीकता अथवा श्रेष्ठ पराक्रम के कुछ कार्य अथवा अन्य बलिदान के लिए अशोक चक्र ।

5. दुश्मन की मौजूदगी से इतर अन्यथा उत्कृष्ट वीरता के लिए कीर्ति चक्र ।

6. दुश्मन की मौजूदगी से इतर अन्यथा वीरतापूर्ण कार्य के लिए शौर्य चक्र ।

विशिष्ट सेवा पुरस्कार

7. अत्यधिक असाधारण कोटि की अतिविशिष्ट सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल ।

8. असाधारण कोटि की अतिविशिष्ट सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल ।

9. उच्च कोटि की अतिविशिष्ट सेवा के लिए विशिष्ट सेवा मेडल ।

10. युद्ध/संघर्ष/युद्ध स्थिति के दौरान अत्यधिक असाधारण कोटि की अतिविशिष्ट सेवा के लिए सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल ।

11. युद्ध/संघर्ष/युद्ध स्थिति के दौरान असाधारण कोटि की अतिविशिष्ट सेवा हेतु उत्तम युद्ध सेवा मेडल ।

12. युद्ध/संघर्ष/युद्ध स्थिति के दौरान उच्च कोटि की अतिविशिष्ट सेवा के लिए युद्ध सेवा मेडल ।

13. कर्त्तव्यनिष्ठा के लिए ( एसएम, एनएम, वीएम) सेना मेडल सहित साहसपूर्ण कृत्यों अर्थात दोनों के लिए सेना/नौसेना/वायुसेना पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं ।

स्वतंत्रता दिवस, 2012 के अवसर पर निम्नलिखित वीरतापूर्ण पुरस्कारों की घोषणा की गई थीः

शौर्य चक्र

सेना नौसेना वायुसेना बीआरडीबी एमएचए कुल

10

(01)

--

 

03

 

--

 

02

 

15

(01)

सेना मेडल का बार

01

(01)

--

--

 

--

 

--

 

01

(01)

एसएम/एनएम/वीएम(जी)

42

(02)

03

 

01

 

--

 

--

 

46

(02)

कुल

53

 (4)

03

 

04

 

 

 

02

 

62

(04)

( ) मरणोपरांत मामले



अन्य महत्वपूर्ण कर्त्तव्य :

  1. राज्य और सैनिक अंत्येष्टि
  2. विदेशी सम्मान और पुरस्कार
  3. रेजीमेन्टल कलरस/स्क्वार्डन मानक प्रदान करना
  4. रक्षा मंत्रालय में राष्ट्रीय ध्वज/राष्ट्रीय गान/प्रतीक पर गृह मंत्रालय के आदेशों का कार्यान्वयन
  5. देश के विभिन्न भागों में राष्ट्रपति के दौरों से सम्बद्ध समारोह ।
अनुभाग अधिकारी अवर सचिव निदेशक

श्री आर. के. सिन्हा



दूरभाषः 2302904

इन्टरकोमः 4418,

कमरा सं. 1, साउथ ब्लॉक

श्री ऐ. के. गुप्ता



दूरभाषः 23016547

इन्टरकोमः 4255,

कमरा सं. 1, साउथ ब्लॉक

श्री रवीन्द्र प्रसाद



दूरभाषः 23010600

इन्टरकोमः 4278,

कमरा सं. 23, साउथ ब्लॉक