Skip to main content

छावनी

रक्षा (क्यू एंड सी)

कार्य की मदें

  1. क्वार्टरों/फर्नीचर के बदले में भत्तों के भुगतान से संबंधित मुद्दों के अतिरिक्त सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए प्रयोज्य क्वार्टर व्यवस्था/आवास संबंधी नीति।
  2. क्वार्टर व्यवस्था/आवास से संबंधित सेना के वैयक्तिक मामले जैसे भवन किराए पर लेना/किराए पर लिया हुआ भवन छोड़ना/ग्रहण/पुनग्रर्हण/विवाहित आवास को बनाए रखना/ सेना कार्मिकों तथा रक्षा सिविल कार्मिकों की क्वार्टर व्यवस्था (दिल्ली के अतिरिक्त जो मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय द्वारा की जाती है)।
  3. सशस्त्र बल कार्मिकों को क्वार्टरों के बदले मकान किराया भत्ता और मुआवजे से संबंधित मामला।
  4. रक्षा संपदा महानिदेशालय (डीजीडीई) के साथ कार्य-व्यवहार *डीजीडीई की वेबसाइट www.dgde.gov.inहै।
  5. छावनी बोर्डों तथा भारतीय रक्षा संपदा सेवा पर प्रशासनिक नियंत्रण।
  6. सरकारी स्थान (अप्राधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) अधिनियम, 1971 के संबंध में रक्षा मंत्रालय से संबंधित समन्वय से संबंधित मामले।
  7. Eरक्षा संपदा सेवा से भिन्न सेना के प्रभार में धारित संपत्तियों से अप्राधिकृत अधिभोग की बेदखली।
  8. सैन्य सड़कों को सार्वजनिक प्रयोग के लिए खोलना – इसमें वैकल्पिक सड़कों का निर्माण शामिल नहीं है।
  9. यह निम्नलिखित नियमों के संबधित कार्य देखता है :-
    • विशेष सेना आदेश में संशोधन – आवास और संबद्ध सेवाओं में संशोधन और सेना अधिकारियों से क्वार्टर संबंधी प्रभारों की वसूली।
    • छावनी अधिनियम, 2006
  10. फ्लोर स्थान सूचक संबंधी नीति।