रक्षा (एएफटी प्रकोष्ठ) सशस्त्र सेना अधिकरण के प्रशासनिक एवं नियुक्ति संबंधी मामलों का निपटान करता है । सरकार ने सशस्त्र सेनाओं के सदस्यों को शीघ्र निर्णय प्रदान करने के लिए तीनों सेनाओं (सेना, नौसेना और वायु सेना) के कोर्ट मार्शल के निर्णयों से उत्पन्न अपीलों और सर्विस मामलों से संबंधित शिकायतों और विवादों के अधिनिर्णय हेतु सशस्त्र सेना अधिकरण की स्थापना की है । वर्तमान में सशस्त्र सेना अधिकरण दिल्ली (प्रधान शाखा) और चेन्नई, जयपुर, लखनऊ, चण्डीगढ़, कोलकाता, कोचि, गुवाहाटी, मुम्बई, जबलपुर और श्रीनगर (जम्मू में कार्यरत) में कार्यरत है ।