Skip to main content
Inner Banner

प्र. 13. मिलन पहल क्या है?

उत्तरः मिलन पहल पोर्ट ब्लेयर में द्वैवार्षिक आयोजित होने वाला नौसेना कार्यक्रम है जिसमें कुछ नौसेना एक/दो पोतों के द्वारा प्रतिनिधिमंडलों के रूप में एक दूसरे के साथ समुद्रवर्ती सुरक्षा, मानवीय सहायता तथा आपदा राहत इत्यादि से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श करके अपनी-अपनी प्रतिक्रियाओं के द्वारा प्रतिनिधित्व करती हैं । अभी तक 1995, 1997, 1999, 2003, 2006, 2008 एवं 2010 तथा 2012 में मिलन का आयोजन किया गया है । मिलन 2012 में 14 देशों ने भाग लिया था ।