जनसंपर्क निदेशालय रक्षा मंत्रालय
जनसंपर्क निदेशालय रक्षा मंत्रालय, सशस्त्र सेनाओं तथा रक्षा मंत्रालय के अधीन अंतर-सेवा संगठनों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की महत्वपूर्ण घटनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों तथा मुख्य नीतिगत निर्णयों के बारे में मीडिया तथा जनता को सूचना प्रसारित करने के लिए एकमात्र प्राधिकृत एजेंसी है । इस निदेशालय का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है तथा इसके देश भर में 25 क्षेत्रीय कार्यालय हैं जो मीडिया सहायता एवं सेवाएं प्रदान करते हैं ताकि प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो सके । यह नेताओं और रक्षा मंत्रालय तथा सशस्त्र सेनाओं के वरिष्ठ कार्मिकों का नियमित साक्षात्कारों, प्रेस कान्फ्रेंस तथा प्रेस यात्राओं के जरिए मीडिया के साथ संपर्क भी करते हैं ।
गत वर्षों की भांति इस निदेशालय ने मीडिया के लोगों के लिए उनकी रक्षा विषयों पर जानकारी बढ़ाने/ज्ञानवर्द्धन के लिए 16 अगस्त, 2011 से 17 सितंबर, 2011 तक रक्षा पत्राचार पाठ्यक्रम का आयोजन किया । संपूर्ण देश के इकतीस पत्रकारों ने इस पाठ्यक्रम में भाग लिया । एक महीने के इस पाठ्यक्रम में उन्होंने कच्छ के रण से लगी समुद्री सीमा का दुर्लभ अनुभव प्राप्त किया तथा उन्हें जम्मू और कश्मीर के दूरवर्ती क्षेत्रों में भी ले जाया गया ।
यह निदेशालय सशस्त्र सेनाओं के लिए 13 भाषाओं में पाक्षिक पत्रिका सैनिक समाचार प्रकाशित करता है । इस निदेशालय का प्रसारण अनुभाग 'सैनिकों के लिए' 40 मिनट के कार्यक्रम का समन्वय करता है जिसका प्रसारण सशस्त्र सेनाओं के कार्मिकों के लिए आकाशवाणी से प्रतिदिन किया जाता है । इसका फोटो अनुभाग रक्षा संबंधी महत्वपूर्ण घटनाओं की फोटो कवरेज उपलब्ध कराता है । फोटो अनुभाग के फोटो अभिलेखागार को डिजीटाइज करने का प्रयास किया जा रहा है ।
प्रमुख घटनाओं का मीडिया प्रचार डीपीआर द्वारा किया जाता है ।
विभिन्न सेना युद्धाभ्यासों एवं एसाइनमेंट्स, जिनमें विदेशों में हुई इस प्रकार की गतिविधियां भी शामिल हैं, के लिए फोटो एवं न्यूज रिपोर्टों के रूप में कवरेज की व्यवस्था भी की गई थी ।
रक्षा मंत्री एवं सशस्त्र सेना प्रमुखों की विदेश यात्राओं एवं विदेशी उच्च पदाधिकारियों की भारत यात्रा को भी प्रमुखता से कवर किया गया ।
केंद्रीय मंत्रिमण्डल एवं सशस्त्र सेनाओं सहित रक्षा मंत्रालय के प्रमुख निर्णयों का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया ।
डीपीआर प्रमुख घटनाओं एवं दौरों से सुपरिचित होने के लिए देशभर में विभिन्न स्थानों के लिए मीडिया टूर भी आयोजित करता है ।
यह निदेशालय गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़ी सभी मीडिया सुविधाओं का प्रबंध भी करता है एवं राजपथ पर परेड का आंखों देखा हाल प्रसारित करता है । लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह, संयुक्त कमांडर्स कान्फ्रेंस एवं प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित एनसीसी रैली और राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह जैसी अन्य महत्वपूर्ण सूचीबद्ध घटनाओं का भी यथोचित प्रचार किया गया ।
नोटः स्त्रोत – वार्षिक रिपोर्ट 2011-12