Skip to main content
Inner Banner

प्र. 16. आज कार्मिक शक्ति के रूप में भारतीय नौसेना को कौन-सी कमियों का सामना करना पड़ रहा है?

उत्तरः आज भारतीय नौसेना में एक लाख वर्दीधारी और सिविल कार्मिक है जिनको मिलाकर लगभग 69,000 की जनशक्ति है । भारतीय नौसेना में वर्दीधारी और सिविल कार्मिक दोनों की कमी है । अधिकारियों के लिए लगभग 21% वर्दीधारी कार्मिकों और सैलरों के लिए 18% की कमी है । कुछ 8,000 व्यक्तियों की मौजूदा कमी के साथ सिविल कार्मिकों की कमी 18% की कमी है । सिविल नागरिक हमारी अनुरक्षण ताकत का आधार हैं और इनके पास चिरकालिक सुविज्ञता है । इन कमियों को पूरा करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं ।