Skip to main content
Inner Banner

प्र. 10. द्विपक्षीय और संयुक्त अभ्यासों के आयोजन से भारतीय नौसेना के लिए उपर्जित सामरिक सहभागिता के लिए लघु अवधि और दीर्घावधिक लाभ क्या हैं?

उत्तरः विदेशी नौसेनाओं के साथ अभ्यासों के प्रयोजन निम्नवत हैः-
(i) संक्रियात्मक और सैद्वांतिक सुविज्ञता अर्जित करना
(ii) रूपान्तरात्मक अनुभवों को बांटना
(iii) सर्वोत्तम-अभ्यासों की जांच करना और आत्मसात करना
(iv) अन्तः-सुवाहता का उच्च स्तर प्राप्त करना
(v) तंत्रों में भागीदारी से विभिन्न सूचनाओं के माध्यम से समुद्रवर्ती क्षेत्र जागरूकता में वृद्धि करना ।

हम समस्त उपर्युक्त प्रयोजनों को अर्जित करने में सक्षम हो गए हैं और अपनी स्वयं की व्यावसायिक दक्षता और पोत निर्माण/प्रचालन क्षमताओं का प्रदर्शन भी करते हैं । विदेशों में आयोजित होने वाले कुछ अभ्यासों के साथ जहां तक प्रशांत/अटलांटिक महासागर से दूर, अन्य नौसेनाओं की भारतीय नौसेना की पहुंच का पता लग चुका है ।