Skip to main content
Inner Banner

योजना तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग

योजना तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग(पीआईसी) विंग विदेशों के साथ द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय रक्षा सहयोग गतिविधियों से संबंधित मामलों का निपटान करता है । पीआईसी द्वारा लिए गए कार्य के कुछ क्षेत्र निम्न हैः-

  1. रक्षा परिप्रेक्ष्य योजना, नीति और रणनीति विदेशों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग/करारों पर हस्ताक्षर करना/समझौता ज्ञापन/प्रोटोकॉल आदि । तथा विदेशों के साथ हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों/करारों के प्रावधान के अंतर्गत गठित संयुक्त समूहों की बैठकें करने से संबंधित मामले ।
  2. रक्षामंत्री रक्षा राज्यमंत्री; रक्षा उत्पादन राज्यमंत्री रक्षा सचिव आदि अन्य उच्च स्तर के प्रतिनिधि मण्डलों के दौरों के वार्षिक कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया जाना ।
  3. जन सम्पर्क(रक्षा) निदेशालय तथा रक्षा अध्ययन तथा विश्लेषण (आईडीएसए)- संस्थान से संबंधित मामले ।
  4. सेवा स्टाफ बातचीत के कार्यसूची का समन्वय तथा विदेशों की सशस्त्र सेनाओं जिसमें संयुक्त/बहुपक्षीय अभ्यास शामिल है, के साथ वार्षिक रक्षा सहयोग सेवा योजनाओं का अनुमोदन।