Skip to main content
Inner Banner

स्थापना।/ग्रुप-।

रक्षा (स्था.।/ग्रुप-।) अनुभाग

रक्षा (स्था.।/ग्रुप-।) अनुभाग, रक्षा मंत्रालय के सभी राजपत्रित अधिकारियों के सभी स्थापना तथा प्रशासनिक मामले (वेतन निर्धारण तथा सभी प्रकार की पेंशन दिया जाना तथा अन्य संबंधित मामलों को छोड़कर) देखता है। यह अनुभाग रक्षा मंत्रालय (सचिवालय) के सभी राजपत्रित तथा अराजपत्रित अधिकारियों (एमटीएस को छोड़कर) के पदों के सृजन/समापन, भर्ती नियम बनाने, सीसीएस (एमए) नियम तथा सीजीएचएस नियमों के अंतर्गत चिकित्सा दावों की प्रतिपूर्ति, सीसीएस (सीसीए) नियम, 1965, सीसीएस (आचरण) नियम, 1964 तथा एआईएस (आचरण) नियम, 1968 के अंतर्गत अनुशासनिक मामलों को भी देखता है। इसके अलावा यह अनुभाग रक्षा मंत्रालय (सचिवालय) के सभी कर्मचारियों के विभिन्न विधिक मामले जैसेकि छुट्टी के दौरान विदेश यात्रा तथा उच्चतर अध्ययन के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने, सभी नोडल विभागों/मंत्रालयों द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रोत्साहनों तथा भत्तों के संबंध में जारी किए गए आदेशों तथा अनुदेशों का परिचालन, रिक्ति परिपत्र, सामान्य हित के परिपत्र, सुरक्षा अनुदेश आदि के परिपत्र, प्रादेशिक भाषाओं में प्राप्त पत्रों का अनुवाद, राजपत्रित अधिकारियों की गोपनीय रिपोर्टों का रखरखाव, अस्थाई/स्थाई एसएलआईसी (स्लिक) जारी किया जाना, सेवा पंजिकाओं का रखरखाव, पासपोर्ट जारी किए जाने संबंधी सभी मामले, जिनमें पासपोर्टों (राजनयिक, सरकारी/साधारण) की सुरक्षित रखरखाव शामिल है, पर्यवेक्षक ड्यूटियों से संबंधित मामले आदि का कार्य भी देखता है।