Skip to main content

सेना (जनरल स्टाफ)

निदेशक (जी)/ उपसचिव (जी) द्वारा निपटान किए जा रहे विषयों का सिंहावलोकन

निदेशक/उप-सचिव(जी) सेना के संक्रियात्मक और प्रशासनिक मामलों तथा सशस्त्र बलों, सैन्य संक्रियाओं, सैन्य आसूचना की तैनाती, सेना यूनिटों/स्थापनाओं के गठन, पुनर्गठन, संविलयन, विसंविलयन तथा सैन्य – यूनिटों/स्थापनाओं, आन्तरिक सुरक्षा संबंधी मामलों का निपटान करते हैं । स्पेक्ट्रम को जारी करने से संबंधित सुरक्षा मुद्दे, नियंत्रण रेखा की स्थिति , सियाचिन में वास्तविक भू-स्थिति रेखा, भारत-चीन बार्डर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा, यू.एन. शान्ति सेना संक्रियाओं के बलों की तैनाती, जी प्रभाग के दायरे के कुछ मामले हैं । मुख्यालय आई डी एस से सरोकार रखने वाले प्रशासनिक मामले भी निपटाए जाते हैं ।