उत्तरः नौसेना में महिला अधिकारियों को सेना के सभी क्षेत्रों में समानता प्रदान की जाती है । इन अधिकारियों के कर्तव्य और कार्य विनिर्देशन, प्रशिक्षण कार्य करन की दशाएं पदोन्नति विवरण, वेतन और भत्ते तथा सेवा की दशाएं इनके पुरुष समकक्ष के समान ही होते हैं और कोई लिंगभेद नहीं होता है । इन अधिकारियों की नियुक्ति इनकी शिक्षा प्रतिभा, निपुणता, अभिरुचि और विभिन्न अवधियों के दौरान अर्जित अनुभव के उद्देश्य के साथ नियोजित होता है । तथापि भारतीय नौसेना में महिलाओं की नियुक्ति गैर युद्धक क्षेत्रों और शोर-बिलेट्स तक अस्थाई रूप में प्रतिबंधित है ।
वर्तमान परिस्थिति में महिला अधिकारियों को ‘विधि’, ‘संभार तंत्र’, ‘पर्यवेक्षक’ और ‘एक्जीक्यूटिव शाखा’ के ‘एटीसी कैडरों’, ‘इंजीनियरी शाखा’ के ‘नेवल कंस्ट्रक्टर’ कैडर तथा ‘शिक्षा शाखा’ में एसएससी अधिकारियों के रूप में भर्ती किया जा रहा है ।