उत्तरः समुद्री डकैती की सफलता दरों में कमी लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय नौसेनाओं के प्रयास काफी कारगर रहे हैं । नौसेनाओं को आपरेशनों की स्वतंत्रता से मना किया है और ऐसे क्षेत्रों वहां पर उन्हें आक्रमण करने से रोका है । इस पर विचार करने की आवश्यकता है कि उनके लिए नौसैनिकों की तैनाती और कमान तथा कार्य संगठन उनके संबंधित राष्ट्रीय अधिदेशों के अनुसार हैं ।
समुद्री डकैतीरोधी तैनातियों के लिए एकीकृत कमान पहल चालू नौसेना आपरेशनों की और दक्षता बढ़ाने में उपयोगी होगी । ऐसे एकीकृत आपरेशनों के लिए भारत यूएन कंस्ट्रक्ट के तहत कार्रवाई करने को पसंद करेगा । तथापि औपचारिक एकीकृत संरचना के न होने पर भी समुद्री डकैतीरोधी आपरेशनों में समन्वय बनाने के लिए नौसेनाओं के बीच सर्वोत्तम सहयोग रहा है ।