Skip to main content

क्यू प्रभाग

कार्य की मदों का सारांश

  1. राजस्व शीर्ष के अंतर्गत विभिन्न सेवा मदों की प्रोविजनिंग और राजस्व अधिप्राप्ति तथा उनके अनुरक्षण के साथ-साथ वार्षिक अनुरक्षण संविदा-विकारी खाद्य पदार्थ, मानव संचालित तथा कवचित वाहन, पेट्रोल तेल एवं ल्यूब्रीकेंट्स – इन अधिप्राप्त मदों की केंद्रीय मॉनीटरी।
  2. सेना आपूर्ति तथा परिवहन, सैन्य टुकड़ियों तथा सामानों के मूवमेंट से संबंधित नीतिगत मामले और प्रोविजनिंग।
  3. शुष्क राशन की प्रोविजनिंग।
  4. सिग्नल्स, तोपखाना, सेना आपूर्ति कोर, रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी नियमित सेना का हिस्सा नहीं है), कैंटीन स्टोर विभाग, रिमाउंट वैटेरिनरी कोर, सैन्य फार्म, सेना डाक सेवा, वायु रक्षा तोपखाना कोर तथा पायोनियर कोर से संबंधित कार्मिकों के प्रशासनिक मामले (संयुक्त सचिव (जी), संयुक्त सचिव (स्था.) के लिए निर्दिष्ट मामलों के अलावा)।
  5. सेना डाक सेवा का संवर्ग नियंत्रण/भारतीय डाक सेवा/डीजीपीएंडटी से उधार पर लिए अफसरों की कमीशनिंग का कार्य।
  6. गैर-हकदार अफसरों/सेना, नौसेना तथा वायुसेना से संबंधित कार्मिकों के हवाई यात्रा के व्यक्तिगत मामले।
  7. एम्बारकेशन मुख्यालय, सेना मुख्यालय की एक एजेंसी के माध्यम से आयातित/निर्यात किए गए सामानों पर सीमा शुल्क।
  8. यात्रा विनियम/सैन्य दर-सूची (यात्रा भत्ते, दैनिक/विश्राम भत्ते सहित) ।
  9. पीएंडटी के टेलीफोनों के लिए संचार सर्किटों को किराए पर देना ।
  10. सेना की लघु तथा दीर्घ-कालिक पीएंडटी लाईन से संबंधित नीति ।