Inner Banner

निर्माण ।। प्रभाग

निदेशक/उप सचिव (निर्माण-।।)

उप सचिव/निदेशक (निर्माण-।।) मुख्‍य रूप से सिवीलियन संवर्ग का कार्य देखता है। सैन्‍य अभियांत्रिकी सेवाएं (एमईएस) के और निम्‍नलिखित कार्य करता है।

  1. ईई ग्रेड से एडीजी स्‍तर तक के एमईएस के सिविलियन अधिकारियों की प्रोन्‍नति और नॉनफंक्‍शनल अपग्रेडेशन के लिए डीपीसी प्रस्‍ताव।
  2. तैनाती/स्‍थानांतरण प्रस्‍ताव।
  3. प्रतिनियुक्ति कैडर क्‍लीयरेंस के विविध मामले।
  4. निलंबन के मामले और निलंबन संबंधी मामलों की समीक्षा।
  5. आरआर में संशोधन किए जाने का प्रस्‍ताव।
  6. न्‍यायालय संबंधी मामले और विधि सलाहकार का सुझाव प्राप्‍त करना।