उत्तरः देश के समुद्रवर्ती हितों समुद्रवर्ती चुनौतियों के विरुद्ध भारत की क्षेत्रीय अखण्डता को बनाए रखना और खतरों के साथ-साथ हमारे समुद्रवर्ती व्यापार तथा व्यापारी जो इसमें शामिल है, की सुरक्षा शामिल है । भारतीय नौसेना राष्ट्र के समुद्रवर्ती हितों की सुरक्षा करने में पूर्णतया तैयार है । हमारे पास पर्याप्त क्षमता है और हम नई चुनौतियों का सामना करने के लिए भी सतत विकासशील हैं । चूंकि सुरक्षा चुनौतियां आने वाले समय में बढ़ोत्तरी तक ही सीमित हैं इसलिए इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए भारतीय नौसेना की परिसम्पत्ति अधिग्रहण योजना को भी आवश्यकतानुसार बना दिया गया है ।